कायस्थ समाज के समागम में यूपी और दिल्ली से पहुंचे लोग बाद चित्रगुप्त सभा का सातवां वार्षिकोत्सव और संगत-पंगत समारोह संपन्न हुआ। कायस्थ समाज के सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए। गाज़ियाबाद, दिल्ली एनसीआर के अलावा देश के अलग राज्यों तामिलनाडु, महारष्ट्र, बिहार, राजस्थान, आन्ध्रा, तेलंगाना, आसाम और बंगाल के कायस्थ इस समरोह में शामिल हुए। चक्रपाणि महाराज भी हुए शामिल स्वामी चक्रपाणि महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा समारोह के कार्यक्रम अध्यक्ष थे, और साथ में सुबोध कांत सहाय पूर्व केंद्रीय मंत्री, नीरा शास्त्री भजपा नेत्री, अभय वर्मा मुख्य सचेतक दिल्ली विधान सभा, डॉ संजय मयूख, अजय आलोक,डॉक्टर अनूप कुमार श्रीवास्तव (IRS), अशोक श्रीवास्तव, अध्यक्ष नवरतन फाउंडेशन, बिनोद श्रीवास्तव, डॉ राजीव रंजन प्रसाद राष्ट्रीय प्रवक्ता जनता दल यू, अनुराधा प्रसाद अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक। समाज के अन्य कई शीर्ष राजनीतज्ञ, वरिष्ठ प्रसाशनिक अधिकारी, बुद्धिजीवी भी शामिल हुए, स्मारिका और गाज़ियाबाद कायस्थ डायरेक्टरी का विमोचन करते हुए मेधावी छात्रों, समाज के प्रतिभाशाली और समाज के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वाले को सम्म्मानित किया। 32 सहयोगी सभाओं ने भाग लिया सामाजिक एकता और समरसता के लिये प्रयासरत गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा ने अपने सभी 32 सहयोगी कायस्थ सभाओं के साथ मिलकर अपना सातवां वार्षिकोत्सव संगत-पंगत समारोह आयोजित किया। यह कार्यक्रम गुलमोहर ग्रैंड फार्म वसुंधरा में बहुत हीं धूमधाम के साथ साथ मनाया। संगत-पंगत एवं कर्मठ चित्रांश पहचान और सम्मान विषयक इस समारोह में हज़ारो की संख्यां में कायस्थ समाज के लोग अपने पुरे परिवार के साथ सम्मिलित हुए। कहा कि संगत-पंगत का काम लोगों को एकजुट कर जरूरतमंद की मदद करना है। समारोह में आये अतिथियों ने कहा- इस प्रकार के आयोजन से समाज में एक-दूसरे को जानने और समझने का मौका मिलता है और एक-दूसरे की मदद की भावना बढ़ती है। यह रहे शामिल विकल कुलश्रेष्ठ, रंजन श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, प्रशांत सिन्हा, कुलदीप बरतरिया, राहुल प्रकाश, सुनील सक्सेना, सुशील सक्सेना, सुयश पसाद , अनिल सिन्हा ,धीरज सहाय, DK श्रीवास्तव , आनंद श्रीवास्तव, विशाल गौतम, रुपेश वर्मा, सुधीर माथुर, संदीप श्रीवास्तव, वरुण सक्सेना, पुनीत सक्सेना, विधान श्रीवास्तव, डॉ. बिना श्रीवास्तव, अनुरंजन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
https://ift.tt/mXVdhMY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply