चित्रकूट के जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खनन पट्टाधारकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि खनन पट्टे की किश्त और जिला खनिज फाउंडेशन (DMF) निधि की शत-प्रतिशत राशि एक सप्ताह के भीतर जमा की जाए। ऐसा न करने पर पट्टा निरस्त करने से लेकर ब्लैकलिस्ट करने तक की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि पट्टाधारकों द्वारा जमा की गई राशि से ही जिले का विकास होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि DMF से प्राप्त फंड का 70 प्रतिशत स्वास्थ्य और शिक्षा पर, जबकि 30 प्रतिशत सड़क और अन्य प्राथमिक क्षेत्रों पर खर्च किया जाता है। उन्होंने कहा कि समय पर DMF राशि जमा होने से सड़क चौड़ीकरण और अन्य विकास कार्य तेजी से होंगे, जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा। DM गर्ग ने खनन क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रमिकों की स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को पत्र के माध्यम से भेजा जाए, ताकि उनका समाधान किया जा सके। इसके अतिरिक्त, सभी श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण अनिवार्य है, जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। सुरक्षा मानकों पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाते हुए जिलाधिकारी ने कई कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खदानों में सीमा स्तंभों का नियमित अनुरक्षण किया जाए और स्वीकृत क्षेत्र से बाहर खनन किसी भी कीमत पर न हो। श्रमिकों को हेलमेट, माइनिंग शूज, फ्लोरोसेंट जैकेट और मास्क जैसे सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाने चाहिए। DM ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि खदान स्थल पर फर्स्ट एड, पेयजल, शौचालय और शेल्टर की व्यवस्था हर हाल में होनी चाहिए। ड्रिलिंग और ब्लास्टिंग का कार्य केवल अधिकृत प्रबंधक या फोरमैन की निगरानी में ही किया जाए, और DGMS वाराणसी के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। परिवहन मार्गों पर धूल रोकने के लिए नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए। उप खनिजों का परिवहन केवल VTS-GPS लगे वाहनों से ही होना चाहिए। लोडिंग निर्धारित मानक के अनुसार और वैध परिवहन प्रपत्रों के साथ ही की जाए। बैठक के दौरान पट्टा धारकों ने नो-एंट्री के समय में कमी करने की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने विचार कर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) उमेश चंद्र निगम, खान निरीक्षक मंटू कुमार सिंह सहित सभी खनन पट्टाधारक उपस्थित रहे।
https://ift.tt/68m1Gai
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply