चित्रकूट साइबर सेल ने व्हाट्सएप पर ‘आरटीओ चालान’ नाम से भेजी गई एपीके फाइल के माध्यम से हुई धोखाधड़ी के शिकार सात व्यक्तियों को बड़ी राहत दी है। सेल ने इन पीड़ितों के खातों में कुल 2 लाख 59 हजार 775 रुपये वापस कराए हैं। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राय, आरक्षी प्रशांत कुमार और आरक्षी सर्वेश कुमार ने इस राशि को बरामद करने में अथक प्रयास किए। साइबर सेल ने आम लोगों को जागरूक किया सोमवार दोपहर 12 बजे तक जिला मुख्यालय में की गई कार्रवाई के तहत, धोखाधड़ी से ठगे गए सभी सात पीड़ितों के खातों में यह धनराशि सफलतापूर्वक पुनः जमा करा दी गई। इस अवसर पर साइबर सेल ने नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें अनजान नंबरों से आने वाले कॉल पर भरोसा न करने, किसी भी संदिग्ध एपीके फाइल या एप्लिकेशन को डाउनलोड न करने और अपना ओटीपी किसी के साथ साझा न करने की सलाह दी गई है। नागरिकों को अपने सभी ऑनलाइन खातों पर दो-स्तरीय सत्यापन (टू-स्टेप वेरिफिकेशन) सक्रिय रखने, पासवर्ड को अल्फा न्यूमेरिक और अद्वितीय बनाने का निर्देश दिया गया है। किसी भी साइबर धोखाधड़ी की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट cybercrime.gov.in पर दर्ज करने को कहा गया है। साइबर अपराध की रोकथाम के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
https://ift.tt/38jQ9ra
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply