चित्रकूट में बाढ़ से प्रभावित 122 किसानों को सात लाख आठ हजार एक सौ आठ रुपये की राहत राशि स्वीकृत की गई है। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने इसकी जानकारी दी। यह धनराशि मऊ तहसील के किसानों को वितरित की जाएगी। जिलाधिकारी गर्ग ने बताया कि वर्ष 2025-26 में बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों और परिवारों को राहत प्रदान की गई है। तहसील कर्वी में दो जनहानि के लिए आठ लाख रुपये और 40 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 1.60 लाख रुपये, कुल 9.60 लाख रुपये की राहत राशि और कृषि निवेश प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त, तहसील राजापुर के 326 और तहसील मऊ के 870 सहित कुल 1196 किसानों को तैतालिस लाख चौहत्तर हजार छह सौ तिरसठ रुपये की धनराशि उनके बैंक खातों में ई-कुबेर के माध्यम से पहले ही भुगतान की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों तथा व्यक्तियों को समय पर राहत उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन किसानों और व्यक्तियों की प्रविष्टियाँ अभी सत्यापन प्रक्रिया में हैं, उन्हें भी नियमानुसार जल्द से जल्द लाभान्वित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पात्र किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
https://ift.tt/CcyvExk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply