चित्रकूट के सीतापुर किला बाग मोहल्ले के निवासियों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर रोड और नाली निर्माण की मांग की। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। मोहल्लेवासियों ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों से सड़क और नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। इस कारण उन्हें आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों के अनुसार, उन्होंने कई बार नगर पालिका अध्यक्ष से संपर्क किया, लेकिन उन्हें हर बार बजट न होने का हवाला देकर टाल दिया गया। रोड और नाली न होने के कारण स्कूली बच्चों सहित सभी लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। खासकर बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या गंभीर हो जाती है, जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लगातार समस्याओं से परेशान होकर मोहल्लेवासियों ने अंततः जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। इस दौरान प्रदीप, सुरेश, राजा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
https://ift.tt/uIh4k3Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply