उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 28 दिसंबर 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शिवरामपुर, चित्रकूट परिसर में लगेगा। इसका लक्ष्य स्थानीय युवाओं को हुनर के मुताबिक काम उपलब्ध कराना है। चित्रकूट जनपद लंबे समय से पिछड़े क्षेत्र के रूप में जाना जाता रहा है, जहां गांवों और कस्बों में युवाओं के लिए रोजगार एक बड़ी चुनौती रही है। पढ़ाई पूरी करने के बाद भी अधिकांश युवा या तो महानगरों की ओर पलायन करने को मजबूर होते हैं या बेरोजगारी का सामना करते हैं। यह रोजगार मेला इस समस्या का समाधान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस रोजगार मेले में Madhu Enterprises और Kamadgiri Group जैसी कंपनियां भाग लेंगी। मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे अपने आईटीआई डिप्लोमा, आधार कार्ड और मार्कशीट साथ लानी होगी। राजकीय आईटीआई शिवरामपुर के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य चित्रकूट जनपद के तकनीकी रूप से प्रशिक्षित युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ना है। मेले में आईटीआई से इलेक्ट्रिशियन, फिटर और वेल्डर ट्रेड में पास आउट पुरुष प्रशिक्षार्थी भाग ले सकते हैं। चयन प्रक्रिया मेले के दौरान ही पूरी की जाएगी, जिससे युवाओं को अलग-अलग शहरों में भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 16,500 रुपए प्रतिमाह इन-हैंड सैलरी दी जाएगी। काम के दिन 26 होंगे और प्रतिदिन 8 घंटे की ड्यूटी निर्धारित है। ओवरटाइम का भुगतान कंपनी की नीति के अनुसार किया जाएगा। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
https://ift.tt/647IRWL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply