चित्रकूट में एंटी करप्शन टीम ने कर्वी तहसील स्थित उप निबंधक (रजिस्ट्रार) कार्यालय में तैनात एक बाबू और एक मुंशी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत की गई। मामला नोनार गांव निवासी कृष्ण कुमार से जुड़ा है। जिन्होंने बांदा मंडल की एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि जमीन के बैनामे के नाम पर उनसे 10 हजार रुपए की अवैध रिश्वत मांगी जा रही है। आरोप है कि यह रकम उप निबंधक कार्यालय में तैनात बाबू वली उज्जमा द्वारा मुंशी आनंद पाल के माध्यम से मांगी गई थी। शिकायत की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार जैसे ही मुंशी आनंद पाल ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत ली, टीम ने मौके पर ही छापा मारकर मुंशी और बाबू दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम दोनों आरोपियों को लेकर कर्वी कोतवाली पहुंची। टीम की तहरीर पर बाबू वली उज्जमा और मुंशी आनंद पाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। इस कार्रवाई के बाद उप निबंधक कार्यालय के कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल है, वहीं आमजन के बीच भी इस गिरफ्तारी को लेकर चर्चाएं तेज हैं। लोगों का कहना है कि ऐसी कार्रवाइयों से सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।
https://ift.tt/vTP9cRq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply