उत्तर प्रदेश की धार्मिक और पर्यटन नगरी चित्रकूट में राज्य का पहला स्काईवॉक ब्रिज बनकर तैयार है। हालांकि, एक साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है। दूर-दराज से आने वाले पर्यटक इसे देखने की उम्मीद से पहुंचते हैं, पर बिना इस पर कदम रखे निराश होकर लौटने को मजबूर हैं। अधिकारियों के अनुसार, स्काईवॉक ब्रिज की सुरक्षा जांच के लिए आईआईटी बीएचयू की टीम निरीक्षण कर चुकी है। सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट मिलने के बाद शेष बचे छोटे-मोटे कार्य पूरे कर पुल का उद्घाटन कर दिया जाएगा। धर्मनगरी चित्रकूट में प्रतिदिन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों से पर्यटक आते हैं। टिकरिया क्षेत्र के पास बना यह स्काईवॉक ब्रिज चित्रकूट के पर्यटन मानचित्र पर एक नया आकर्षण बन सकता है, लेकिन फिलहाल यह केवल तस्वीरों और चर्चाओं तक ही सीमित है और अभी तक चालू नहीं हो पाया है। जब टीम टिकरिया स्थित स्काईवॉक ब्रिज पर पहुंची, तो वहां कुछ पर्यटक मौजूद थे। वे उत्सुकता से पुल को देख रहे थे। हालांकि, मौके पर तैनात चौकीदारों ने बताया कि पुल अभी आम लोगों के लिए नहीं खोला गया है और उद्घाटन न होने के कारण किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। यह सुनकर पर्यटकों के चेहरों पर मायूसी साफ दिखी। मध्य प्रदेश के सागर से आए पर्यटक सुमित ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर सुना था कि यूपी का पहला स्काईवॉक ब्रिज तैयार है और उसके पास एक झरना भी है। इसी उम्मीद से वे चित्रकूट आए थे, लेकिन यहां आकर उन्हें निराशा हुई। स्काई वॉक ब्रिज तक जाने से रोक दिया गया और झरने में भी पानी नहीं बह रहा था..सुमित का कहना है कि प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए, ताकि बरसात के बाद भी झरने में पानी बना रहे. उनका मानना है कि यदि ऐसा हुआ तो यहां पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ सकती है,उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही स्काई वॉक ब्रिज का उद्घाटन होगा वह दोबारा यहां जरूर आएंगे।
https://ift.tt/YIPL29T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply