चित्रकूट के छेड़ियाँ खुर्दा, मारकुंडी निवासी 27 वर्षीय गोमती राजकुमार की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 7 बजे गोमती की तबीयत खराब हुई थी। शुरुआती तौर पर परिजनों ने घर पर ही उपचार का प्रयास किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। देर रात तक उनकी चिंता बनी रही। शनिवार तड़के सुबह करीब 5 बजे गोमती की हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि गोमती सामान्य दिनों की तरह ही घर के कामकाज में लगी हुई थीं। उन्हें किसी गंभीर बीमारी की जानकारी पहले से नहीं थी। चिकित्सकों के अनुसार, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। गोमती अपने पीछे दो छोटे बच्चे अनामिका और आंशिक छोड़ गई हैं। इस असामयिक निधन से परिवार में दुख का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर गांव के लोग और रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने की मांग की है, ताकि बच्चों के भविष्य को सहारा मिल सके।
https://ift.tt/emZP0zW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply