चित्रकूट में बढ़ती सर्दी से गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए भगवान भजनाश्रम वृंदावन शाखा चित्रकूट ने बड़े पैमाने पर सेवा कार्य शुरू किया है। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी इस संस्था ने ग्राम अरछा पुरवा की हरिजन बस्ती में 100 जरूरतमंद व असहाय लोगों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए। यह पहल कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए की गई है। संस्था द्वारा यह सेवा कार्य जनपद के विभिन्न गांवों में चलाया जा रहा है, जिसमें वृद्ध, दिव्यांग तथा अत्यंत गरीब परिवारों को रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री बांटी जा रही है। ठंड से बेहाल लोग गर्म कंबल पाकर राहत महसूस करते दिखे। ग्राम अरछा पुरवा हरिजन बस्ती में समाजसेवी शंकर यादव के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। यहां बुजुर्ग महिलाओं और वृद्धजनों को कंबल के साथ-साथ युवाओं को पैंट-शर्ट, गर्म टोपा, मोजे और अन्य आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई। सर्दी से जूझ रहे गरीबों के लिए यह मदद काफी राहतकारी साबित हुई। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी केशव यादव ने इस अवसर पर कहा कि ओम प्रकाश, नीरज, रावेंद्र सविता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। असहाय, जरूरतमंदों के बीच श्री भगवान भजन आश्रम ट्रस्ट की पहल ने समाज में मानवता और सहयोग की मिसाल पेश की है।
https://ift.tt/0wZJudt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply