चित्रकूट में गुरुवार देर शाम बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर में ट्रक का डीजल टैंक धमाके के साथ फट गया और उसमें आग लग गई। बाइक सवार दो युवक आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए। हादसे में दोनों युवक ट्रक के नीचे फंस गए थे। उन्हें निकलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने 1 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। घटना बगरेही के पास कर्वी-प्रयागराज रोड की है। ट्रक के डीजल टैंक से टकराई बाइक
घटना की सूचना मिलते ही रैपुरा थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल हाईवे पर यातायात को रोक दिया। इससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। घायल दोनों बाइक सवार युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद ट्रक और बाइक को हाईवे से किनारे किया गया। फिर ट्रैफिक छोड़ा गया। उन्होंने बताया- मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाइक ट्रक के डीजल टैंक से टकराई। इससे टैंक फट गया और डीजल सड़क पर फैल गया। टक्कर से चिंगारी भड़की और आग तेजी से फैल गई। एसपी अरुण कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया- ट्रक प्रयागराज की तरफ से आ रहा था। संभवत: ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। जिससे बाइक ट्रक में फंस गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और कडंक्टर मौके से फरार हो गए। दोनों की तलाश की जा रही है। ये भी पढ़ें… अमरोहा में 4 MBBS डॉक्टरों की मौत:मां-बाप के चारों इकलौते बेटे थे; हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार यूपी के अमरोहा में तेज रफ्तार कार डीसीएम (ट्रक) में घुस गई। हादसे में 4 MBBS डॉक्टरों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा डीसीएम में घुस गया। बमुश्किल ट्रैक्टर से खींचकर कार को अलग किया। फिर गाड़ी काटकर शवों को निकाला गया। चारों डॉक्टर अपने-अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। पार्टी करके स्विफ्ट डिजायर कार से गजरौला स्थित श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी लौट रहे थे। यूनिवर्सिटी से महज 7 किमी. अतरासी गांव के पास हादसा हो गया। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/MWofhKr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply