चित्रकूट के रौली कल्याणपुर क्षेत्र में पिकअप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल उनके बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, बांदा की ओर से आ रही पिकअप रौली कल्याणपुर के पास अचानक अनियंत्रित होकर महुआ के पेड़ से टकरा गई। इसी दौरान कर्वी से बांदा की ओर जा रही मोटरसाइकिल से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे मोटर साइकिल पर सवार रामकुमार अनुरागी (40), पत्नी भूरी देवी, बेटा मजरूब इंदल की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन अतर्रा से भरतकूप की ओर जा रहा था, जबकि मोटरसाइकिल सवार भरतकूप से अतर्रा की दिशा में जा रहे थे। रौली के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार लोग सड़क पर जा गिरे। हादसे में महिला और युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक और घायल छतरपुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं, हालांकि उनकी शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। सूचना मिलते ही भरतकूप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह ने बताया कि बांदा की तरफ से पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी और बच्चे सामने से भिड़ गए। जिसमें पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई और बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके से पिकअप चालक फरार हो गया यातायात सुचारु रूप से चालू है।
https://ift.tt/Xcs5uOW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply