चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र में भदोही के दो भाइयों से ढाई लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शुरुआती सूचना में इसे लूट बताया गया था, लेकिन पुलिस जांच में मामला सस्ते सोने के लालच में की गई ठगी निकला। पुलिस ने मौके से पीली धातु के बिस्कुट और 20 हजार रुपए बरामद किए हैं। भदोही के कोहरना छेछुआ निवासी सत्यम सिंह ने बताया कि छह महीने पहले मानिकपुर के एक युवक से उनका संपर्क हुआ था। युवक ने खुद को मजदूर बताते हुए दावा किया था कि उसे खुदाई के दौरान सोने के बिस्कुट मिले हैं और वह उन्हें बेचना चाहता है। इसी लालच में सत्यम अपने भाई विश्वजीत सिंह के साथ मानिकपुर पहुंचा। शनिवार को दोनों भाई ट्रेन से उतरकर झरी फाटक पहुंचे, जहां वह युवक और उसका एक साथी मिला। सत्यम के अनुसार, उन्होंने करीब ढाई लाख रुपए में छोटे-छोटे सोने के बिस्कुट खरीद लिए। इसके बाद झरी फाटक के पास दो अज्ञात युवक आए और उनसे 2 लाख 55 हजार रुपए छीनकर भाग निकले। इसके बाद दोनों भाइयों ने पुलिस को लूट की सूचना दी। सूचना पर एसपी अरुण कुमार सिंह और थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान दोनों भाइयों के बैग से पीली धातु के बिस्कुट, 20 हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन बरामद हुए। एसपी अरुण कुमार सिंह ने लूट की बात को खारिज करते हुए बताया कि दोनों भाई सस्ते सोने के लालच में आए थे। उन्होंने आरोपी को ढाई लाख रुपए दिए होंगे। आरोपी के जाने के बाद जब उन्होंने बिस्कुट की जांच की, तो पता चला कि वे नकली हैं। इसके बाद दोनों भाइयों ने लूट की कहानी गढ़ दी। पुलिस ने अब दोनों भाइयों की तहरीर के आधार पर ठगी का मुकदमा दर्ज किया है।
https://ift.tt/gWp1mFi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply