चित्रकूट के रामनगर विकासखंड में बेसिक विद्यालयों में नामांकित दिव्यांग बच्चों के लिए ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 27 नवंबर, 2025 को संपन्न हुई। कार्यक्रम का निर्देशन खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर एनपी सिंह ने किया। प्रतियोगिता का आयोजन राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट के निर्देशों के तहत किया गया था। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान देउंधा दिलीप कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। एनपी सिंह ने बच्चों और अभिभावकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा होती है, जिसे निखारने के लिए अवसर प्रदान करना आवश्यक है। प्रतियोगिता में विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों से 100 से अधिक दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 100 मीटर और 50 मीटर की दौड़, जलेबी दौड़, ट्राई साइकिल दौड़, छूकर पहचानो, रस्साकशी, कुर्सी दौड़ और लेखन प्रतियोगिता जैसे विभिन्न खेल आयोजित किए गए। बच्चों ने गायन के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। एनपी सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों की छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच देती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों को भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। विजेताओं को सम्मानित किया गया प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्लेट, टिफिन और गिलास देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को कॉपी और पेन वितरित किए गए। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान देउंधा ने बच्चों से अपनी पढ़ाई जारी रखने का आग्रह किया। शिक्षक और गणमान्य व्यक्तियों ने दिया सहयोग इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय देऊंधा की प्रधानाध्यापक रामेश्वरी देवी, प्राथमिक विद्यालय देऊंधा के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय इटवा के खेल शिक्षक भैया लाल सिंह, प्राथमिक विद्यालय अमिरती पुरवा के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय देऊंधा की सहायक अध्यापक रचना देवी, स्व. गुलाब कली जूनियर हाई स्कूल देऊंधा के प्रबंधक लाल प्रताप सिंह, स्पेशल एजुकेटर संजय कुमार पांडेय एवं गुड़िया त्रिपाठी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने प्रतियोगिता के सफल संपादन में सहयोग प्रदान किया। एक सकारात्मक संदेश और उत्साह का अवसर प्रतियोगिता ने सिद्ध किया कि रामनगर के दिव्यांग बच्चे खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। ऐसे आयोजनों से उनकी प्रतिभा को मंच मिलता है और उनमें आत्मविश्वास व अनुशासन की भावना विकसित होती है।
https://ift.tt/UMRw74B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply