DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

चित्रकूट में तीन चोरी की वारदातों का खुलासा:अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, जला केबल व हथियार बरामद

चित्रकूट पुलिस ने रैपुरा क्षेत्र में हुई लगातार चोरियों का खुलासा करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 80 किलो जला हुआ तांबे का केबल तार, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल हुई बाइक बरामद हुई है। पुलिस टीम ने शनिवार तड़के अरवारा मोड़ के पास यह गिरफ्तारी की। यह कार्रवाई एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन, एएसपी सत्यपाल सिंह और सीओ राजापुर राजकमल के पर्यवेक्षण में रैपुरा थाना पुलिस की टीम ने की। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष तिवारी के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने तीन बड़ी चोरी की वारदातों का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। 29 नवंबर की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि मदना पावर प्लांट से चोरी किया गया तांबे का जला केबल बेचने के इरादे से कुछ लोग अरवारा मोड़ के पास इकट्ठा हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को धर-दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोशन (सतना), आनंद सोनकर, सुभाष राजपूत, सोमत और सद्दू सोनकर के रूप में हुई है। इनके कब्जे से अलग-अलग बोरियों में भरा चोरी का तांबा बरामद हुआ। रोशन के पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस भी मिला। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे दिन में रेकी करते थे और रात में केबल चोरी करते थे। पकड़े जाने पर रोशन हवाई फायरिंग कर गार्डों को डराकर भाग निकलता था। सीमेंट कंपनी के मैनेजर राकेश सोनी ने 26 नवंबर की रात चोरी और फायरिंग की सूचना दी थी। इससे पहले 20 और 22 नवंबर को भी पावर प्लांट से क्रमशः 1700 और 1800 मीटर केबल चोरी हो चुका था। इन सभी घटनाओं में यही गिरोह शामिल पाया गया। चोरी का माल आनंद और सद्दू खरीदते थे, जिन्होंने कबाड़ दुकान पर चोरी का तांबा सस्ते दामों में खरीदने की बात कबूल की। आरोपियों ने सितंबर में भी बड़े पैमाने पर तांबा चोरी करने का खुलासा किया है। बरामद सामान में 80 किलो जला हुआ तांबे का केबल, 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस, एक HF डीलक्स बाइक, नकदी और मोबाइल शामिल हैं। सभी अभियुक्तों पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, उपनिरीक्षक सुभाष रम, मुख्य आरक्षी रामकिशोर और चालक पवन यादव शामिल रहे।


https://ift.tt/qXf5oHv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *