चित्रकूट जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत निर्माणाधीन चांदी बांगर ग्राम समूह पेयजल योजना का अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) चित्रकूट ने निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सिकरसाहनी और हर्रा गांवों में किया गया, जहां पाइपलाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान, जल निगम (ग्रामीण) के जूनियर इंजीनियर अभिजीत यादव, टीपीआई के इंजीनियर अमर पांडे और फर्म एल एंड टी के साइट इंजीनियर राजीव रंजन उपस्थित थे। सिकरसाहनी के ग्राम प्रधान गीताराम सेन भी इस अवसर पर मौजूद रहे। जूनियर इंजीनियर और टीपीआई इंजीनियर ने जानकारी दी कि सिकरसाहनी गांव में 102 कनेक्शन किए गए हैं और पेयजल की आपूर्ति प्रतिदिन एक बार की जा रही है। उन्होंने बताया कि पाइपलाइन बिछाने से 950 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसमें से 750 मीटर सड़क की मरम्मत फर्म एल एंड टी द्वारा कर दी गई है। हालांकि, ग्राम प्रधान ने बताया कि बाबादीन के पुरवा में 150 मीटर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का कार्य अभी अधूरा है। इसी प्रकार, हर्रा गांव में 98 कनेक्शन किए गए हैं, जिनमें से 60 कनेक्शनों में पेयजल की आपूर्ति हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान 550 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसमें से 480 मीटर सड़क की मरम्मत फर्म एल एंड टी द्वारा पूरी कर ली गई है। अपर जिलाधिकारी ने फर्म एल एंड टी, टीपीआई और जल निगम के जूनियर इंजीनियरों को निर्देश दिए कि इन दोनों गांवों में सभी घरों में कनेक्शन और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य 15 दिनों के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करें।
https://ift.tt/Tekxgf8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply