चित्रकूट में बीते दिन तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान, एक 11 माह का मासूम और एक वृद्धा शामिल हैं। सभी को तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीतापुर चौकी क्षेत्र के बेड़ीपुलिया निवासी 50 वर्षीय देवीदयाल पुत्र मैयादीन मंगलवार शाम अपने खेत में पानी लगा रहे थे। इसी दौरान उन्हें ठंड लग गई और उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के परिवार में पत्नी माया, एक पुत्र और चार पुत्रियां हैं। इसी क्रम में, शिवरामपुर कस्बा निवासी दिनेश सिंह के 11 माह के पुत्र रुद्र सिंह की भी मंगलवार शाम अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घटना में, सीतापुर चौकी क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय मेडिया पत्नी रामराज की तबीयत भी मंगलवार शाम अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।
https://ift.tt/s4EmRQZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply