चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक किसान से लूट की वारदात हुई। धान बेचकर घर लौट रहे कोपा निवासी जितेंद्र कुमार (पुत्र रज्जू) को चार अज्ञात बदमाशों ने रोका। बदमाशों ने किसान के साथ मारपीट कर 1 लाख 95 हजार रुपये लूट लिए। यह घटना अशोक चौराहा से आगे मटियारा पुल के पास हुई। लूट के दौरान किसान जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मऊ थाना प्रभारी दुर्गेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित किसान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। उन्होंने जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीण रात में सुरक्षित आवागमन को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
https://ift.tt/Ow4gr8h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply