चित्रकूट में अवैध प्लाटिंग और बिना नक्शा स्वीकृत कराए व्यवसायिक दुकानों व भवनों के निर्माण के खिलाफ जिला पंचायत ने अपना अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान के तहत अवैध निर्माण और प्लाटिंग करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को चिह्नित कर लगातार नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जिला पंचायत चित्रकूट के अपर मुख्य अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि यह एक विशेष अभियान है, जिसमें वे स्वयं और अधीनस्थ स्टाफ के साथ स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। कार्य अधिकारी सुनील कुमार यादव द्वारा विभिन्न स्थानों पर व्यवसायिक भवन निर्माण और अवैध प्लाटिंग के मामलों की जांच की गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिना नक्शा स्वीकृत कराए गए निर्माणों और अवैध प्लाटिंग करने वालों को नोटिस जारी कर नियमानुसार ध्वस्तीकरण सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी। अभियान के तहत एके ड्रीम सिटी (विकास खंड रामनगर, तहसील मऊ) और राधे कुंज प्रॉपर्टी (ग्राम बिहारा) को अंतिम नोटिस चस्पा किया गया है। इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत मुरका में एसएसएम लैंड डेवलपर्स प्रा.लि. तथा आरबी इंफ्रा पंचवटी द डिवाइन सिटी (मुरका व काली पहाड़ी) और ग्राम सरहट मानिकपुर में प्लाटिंग करने वाले कुल चार व्यक्तियों को पंजीकृत डाक से नोटिस भेजे गए हैं। अशोक ग्राम पंचायत में सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल के पास के मालिक ने भी नोटिस प्राप्त कर लिया है। एके ड्रीम सिटी (ग्राम पंचायत अशोक, कवि पहाड़ी रोड), ग्राम पंचायत चकौंधा में दो स्थलों पर, लोढ़वारा के निकट पहाड़ी में कृष्णा नगर आवासीय एवं व्यवसायिक कॉलोनी, भरतकूप मंदिर मार्ग पर कई स्थानों सहित चित्रकूट-बांदा मार्ग पर ग्राम पंचायत अकबरपुर व बैहार क्षेत्र में भी अवैध प्लाटिंग चिन्हित की गई है। जिला पंचायत अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि संबंधित व्यक्तियों व व्यवसायियों को नोटिस जारी कर आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना अनुमति निर्माण व प्लाटिंग करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/If4jRJE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply