DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

चित्रकूट महंत पर दुष्कर्म आरोप, कोर्ट ने पुलिस FR रद्द:दोबारा जांच के आदेश, अखाड़े ने भी संबंध नकारा

चित्रकूट के महंत सत्यप्रकाश दास पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस की अंतिम रिपोर्ट (एफ.आर.) को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने कर्वी कोतवाली प्रभारी को मामले की दोबारा सही तरीके से विवेचना करने का आदेश दिया है, जिससे यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। यह मामला तब शुरू हुआ जब मध्य प्रदेश के सतना जिले की एक महिला ने महंत सत्यप्रकाश दास पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न किए जाने पर पीड़िता ने न्यायालय में धारा 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया था। न्यायालय ने इसे स्वीकार करते हुए कर्वी कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना के आदेश दिए थे। विवेचना के बाद पुलिस ने न्यायालय में अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिससे महंत सत्यप्रकाश दास को कुछ राहत मिलने की उम्मीद थी। हालांकि, लगभग एक सप्ताह पहले चित्रकूट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस की इस एफ.आर. को निरस्त कर दिया और नए सिरे से जांच के आदेश दिए। इस बीच, पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए कर्वी कोतवाली में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई उच्चाधिकारियों को भी पत्र भेजकर न्याय की मांग की है। महंत पर लगातार लग रहे आरोपों के बीच अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा ने भी एक पत्र जारी किया है। अखाड़े के राष्ट्रीय महासचिव सत्यदेव दास ने स्पष्ट किया है कि सत्यप्रकाश दास उनके अखाड़े के महंत/संत नहीं हैं। उनका चित्रकूटधाम में निर्वाणी अखाड़े से संबंधित यज्ञवेदी या ठाकुर बालाजी ट्रस्ट सीतापुर से भी कोई संबंध नहीं है। सत्यदेव दास ने बताया कि पूर्व में भी सत्यप्रकाश दास ने खुद को स्वयंभू महंत घोषित किया था, जिसका अखाड़े ने खंडन किया था। वर्ष 2024 के उस आदेश की पुनरावृत्ति की गई है, जिसमें कहा गया था कि पंच निर्वाणी अखाड़े द्वारा सत्यप्रकाश दास को महंती के संबंध में कभी कोई मान्यता प्रदान नहीं की गई है। इस संबंध में महंत सत्यप्रकाश दास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कुछ लोगों द्वारा फर्जी तरीके से एक व्यक्ति को यहां महंत बनाकर भेजा गया था। उनका मानना है कि महंती को लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद है, और वही लोग कुछ राजनीतिक सफेदपोशों के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं।


https://ift.tt/hfeGijb

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *