चित्रकूट में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक के दौरान उन्होंने सीएनडीएस द्वारा कराए जा रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने निर्देश दिए कि निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा न करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाए। जिलाधिकारी ने अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को सीएनडीएस के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाही बरतने वाले संबंधित व्यक्तियों के हैसियत और चरित्र प्रमाण पत्र निरस्त करने की कार्रवाई की जाए। डीएम ने राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में हो रहे इंटरलॉकिंग कार्य की गुणवत्ता को ‘अत्यंत खराब’ बताया और इस पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य में उचित डिज़ाइन और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। यूपीपीसीएल को निर्देश दिया गया कि पूर्ण हो चुके कार्यों का शीघ्रता से हैंडओवर किया जाए। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के तहत प्रकाश व्यवस्था के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने केवल वॉर्म लाइट्स के उपयोग पर जोर दिया, जो आंखों के लिए अनुकूल हों। चर मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए संबंधित तहसील के एसडीएम के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य का विधिवत हस्तांतरण कराने के निर्देश दिए गए। परिक्रमा मार्ग पर बन रही नालियों के कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। डीएम ने स्पष्ट किया कि इन नालियों का निर्माण केवल पहाड़ी जल निकासी के उद्देश्य से किया जा रहा है।
https://ift.tt/J0xGgpc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply