चित्रकूट पहाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली गोशालाओं में गोवंश की स्थिति चिंताजनक है। सरकार और प्रशासन के बेहतर प्रबंधन के दावों के विपरीत, दैनिक भास्कर की पड़ताल में सामने आया है कि अधिकांश गोशालाओं में पशुओं को भरपेट चारा और पानी नहीं मिल पा रहा है। पशुओं को कहीं सूखा भूसा या पराली खाने को मजबूर होना पड़ रहा है, तो कहीं उन्हें कीड़ों से भरा गड्ढे का पानी पीना पड़ रहा है। भरपेट पोषण न मिलने के कारण गोवंश कमजोर हो रहे हैं और बीमारी के चलते उनकी हड्डियां तक दिखने लगी हैं। मंगलवार को न्याय पंचायत में दैनिक भास्कर रिपोर्टर की पड़ताल में इन अव्यवस्थाओं की पोल खुली। हर गोशाला में कुप्रबंधन की शिकायतें मिलीं। कई गोशालाओं में तो रिकॉर्ड के मुकाबले आधे भी छुट्टा गोवंश मौजूद नहीं हैं, जबकि प्रतिदिन लाखों रुपये का बजट इन गोशालाओं पर खर्च किया जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारी इस स्थिति से अवगत होने के बावजूद आंखें मूंदे हुए हैं। यदि अधिकारी जिले की कुछ गोशालाओं की भी ठीक से पड़ताल करें, तो पूरे सिस्टम की खामियां उजागर हो सकती हैं। दरसेंडा, भानपुर, रामपुर, बरेठी सहित कई गांवों की गोशालाओं में ऐसी ही स्थिति पाई गई है।
https://ift.tt/vcVJgAy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply