चित्रकूट अधिशासी अभियंता आशीष कुमार भारती ने चांदी बांगर ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत सकरौली, खैरी, ओरा और पिलखनी गांवों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रोड रेस्टोरेशन, ओवरहेड टैंक निर्माण और नियमित जलापूर्ति की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, जूनियर इंजीनियर जय नारायण तिवारी ने बताया कि चारों गांवों में कुल 5080 मीटर के सापेक्ष 3707 मीटर रोड रेस्टोरेशन का कार्य फर्म एलएनटी द्वारा पूरा कर लिया गया है। हालांकि, शेष कार्यों को पूरा करने के लिए टीम नहीं लगाई गई है। इस पर फर्म एलएनटी के कंस्ट्रक्शन मैनेजर विपिन पांडे को कड़ी फटकार लगाई गई और 15 दिनों के भीतर रोड रेस्टोरेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसी प्रकार, कराए गए जल संयोजनों की जांच में पाया गया कि गृह जल संयोजनों में सीसी ग्राउटिंग का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, जिससे कनेक्शन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कई गृह जल संयोजनों में जी-स्टैंड और टोटी भी नहीं लगाई गई है। इस संबंध में भी एलएनटी के कंस्ट्रक्शन मैनेजर विपिन पांडे को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया गया कि यदि अगले 15 दिनों में हाउस कनेक्शन के कार्य पूरे करके रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की गई, तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, नियमित जलापूर्ति की जांच करने पर सामने आया कि चारों गांवों में पाइपलाइन टेस्टिंग और कमीशनिंग का कार्य अभी भी अधूरा है, जिसके कारण गांवों में नियमित जलापूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। इस लापरवाही के लिए जूनियर इंजीनियर जय नारायण तिवारी, एलएनटी के कंस्ट्रक्शन मैनेजर विपिन पांडे और राजीव रंजन को कड़ी फटकार लगाई गई। उन्हें निर्देश दिया गया कि वे पाइपलाइन टेस्टिंग और कमीशनिंग का कार्य तत्काल पूरा करें और ओवरहेड टैंक (OHT) के माध्यम से चारों गांवों में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करें।
https://ift.tt/C0ThUoN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply