चारबाग रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री स्थित रनिंग रूम में बुधवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब सहायक लोको पायलट दिनेश कुमार संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। रेलवे स्टाफ और लोको पायलटों के लिए बने इस आरामगृह में हुई अचानक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है और जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोंडा से मालगाड़ी लाकर पहुंचे थे, मिली आराम के लिए कमरा नंबर 345 39 वर्षीय दिनेश कुमार गोंडा से मालगाड़ी लेकर मंगलवार रात करीब नौ बजे लखनऊ पहुंचे थे। यहां से उन्हें दूसरी मालगाड़ी लेकर वापस गोंडा लौटना था। इसी बीच वह अपने लोको पायलट साथी के साथ रनिंग रूम में आराम करने पहुंचे, जहां उन्हें कमरा नंबर 345 दिया गया। सुबह नहीं उठे, कई बार जगाने पर भी नहीं हुई कोई हरकत करीब सुबह तीन बजे कर्मचारियों ने पहले लोको पायलट को जगाया। इसके बाद सहायक लोको पायलट दिनेश को जगाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं उठे। कर्मचारियों ने 10 मिनट बाद दोबारा आवाज दी, फिर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मौके पर मौजूद स्टाफ ने अन्य साथियों और अफसरों को जानकारी दी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया सूचना मिलते ही रनिंग रूम स्टाफ ने उन्हें उत्तर रेलवे के इंडोर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दिनेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी उनके पत्नी और बेटी को दी गई, जो तुरंत लखनऊ पहुंचे और पोस्टमार्टम हाउस जाकर स्थिति जानी।
https://ift.tt/T6mJXpP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply