प्रयागराज जंक्शन पर मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) इंस्पेक्टर की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया। गाड़ी संख्या 12987 के प्लेटफॉर्म संख्या 01 से प्रस्थान के दौरान कोच संख्या S-5 में चढ़ते समय एक महिला यात्री पैर फिसलने से नीचे गिर गई। इसी दौरान गश्त पर मौजूद आरपीएफ प्रयागराज प्रभारी अमित कुमार राणा ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सुरक्षित बचा लिया। प्लेटफॉर्म पर गश्त के दौरान दिखाई सूझबूझ घटना मंगलवार दोपहर करीब 12:15 बजे हुई। ट्रेन के प्रस्थान के समय प्लेटफॉर्म पर नियमित गश्त कर रहे निरीक्षक आरपीएफ प्रयागराज अमित कुमार मीणा की नजर उस महिला पर पड़ी, जो चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से महिला फिसल गई। वह ट्रेन के साथ घिसटने लगी। यह देख इंस्पेक्टर अमित दौड़कर पहुंचे और महिला को बचाकर प्लेटफार्म पर ले आए। प्रयागराज से अजमेर जा रही थी महिला यात्री बचाई गई महिला की पहचान फोजिया बानो, पुत्री गुलाम मोहम्मद, निवासी ग्राम उभारी जसरा, थाना घूरपुर, जनपद प्रयागराज के रूप में हुई है। वह प्रयागराज से अजमेर की यात्रा कर रही थीं। एक पल की देरी बन सकती थी जानलेवा घटना के समय ट्रेन स्पीड पकड़ रही थी। मौके पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। यात्रियों को दी गई सुरक्षा संबंधी हिदायत घटना के बाद आरपीएफ द्वारा यात्रियों को चलती ट्रेन में चढ़ने से बचने और ट्रेन के पूर्ण रूप से रुकने के बाद ही चढ़ने की अपील की गई। साथ ही रेलवे नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया गया। “ऑपरेशन जीवन रक्षा” का सफल उदाहरण रेल्वे अफसरों का कहना है कि आरपीएफ निरीक्षक अमित कुमार मीणा द्वारा किया गया यह कार्य “ऑपरेशन जीवन रक्षा” के उद्देश्य को साकार करता है, जिसमें रेलवे परिसरों में यात्रियों की जान की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। यह घटना रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता और मानवीय संवेदना का जीवंत उदाहरण है।
https://ift.tt/j2vR9cA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply