जीआरपी इटावा ने चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से अलग-अलग कंपनियों के चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तारी गुरुवार को उस समय हुई जब जीआरपी की टीम गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध हालत में मिले युवक को रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम गोविन्द सिंह सैगर (20) निवासी ग्राम सलेमपुर, थाना कोतवाली, जनपद औरैया बताया। युवक ने पुलिस को बताया कि वह ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के मोबाइल चोरी करता था। पकड़े जाने पर उसके पास से चार चोरी किए हुए एंड्रॉयड फोन मिले। उपनिरीक्षक सुशील कुमार, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह और राजाताल सिंह ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आईपीसी की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/vqZHaL3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply