उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग के करीब 2 साल से ज्यादा के कार्यकाल में यह शायद पहला मौका रहा जब आयोग के अध्यक्ष खुद प्रतियोगी छात्रों के बीच पहुंचे थे। छात्रों से वार्ता की, उनकी समस्याएं सुनी और आश्वासन भी दिया कि आयोग छात्र हित के लिए काम कर रहा है। प्रतियोगी छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष शीतला प्रसाद ओझा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार से मिलकर उन्हें ज्ञापन देना चाहते थे। प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल ने लाखों प्रतियोगी छात्रों के विभिन्न मुद्दों को लेकर आज उनके समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान सचिव मनोज कुमार, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, वित्त नियंत्रक अखिलेश पाठक और चारों उपसचिव भी रहे। प्रतिनिधिमंडल में शीतला प्रसाद ओझा के अलावा राहुल पांडेय, विनोद चौरसिया, नीरज मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, संदीप कुमार, प्रभाकर सिंह, दिनेश लाल यादव, रजनी मिश्रा, विशाल सिंह आदि मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल की यह हैं मांगें व शिकायतें
https://ift.tt/Mi8bpoP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply