संभल के चन्दौसी क्षेत्र में नव वर्ष 2026 के अवसर पर एक निजी संस्था ने जरूरतमंदों की सेवा की। अध्यक्ष अज़ीम अब्बासी के नेतृत्व में ‘कारवां-ए-मदद’ निकाला गया, जिसे चन्दौसी कोतवाली के सब-इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने मुखर्जी चौक पर राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर रवाना किया। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र हुए। उन्होंने नव वर्ष के मौके पर सैकड़ों जरूरतमंदों को लिहाफ और कंबल वितरित किए, ताकि वे शीतलहर से बच सकें। इस दौरान उन्हें मिठाई खिलाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी गईं। यह निजी संस्था पिछले 12 वर्षों से लगातार जनपद संभल के प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशनों, रोडवेज बस अड्डों और सड़कों के किनारे ठंड से जूझ रहे बेसहारा और असहाय लोगों की मदद कर रही है। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अज़ीम अब्बासी ने कहा कि सेवा और इंसानियत ही सबसे बड़ा जश्न है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक समाज में कोई भी व्यक्ति ठंड या भूख से परेशान है, तब तक उनकी जिम्मेदारी खत्म नहीं होती। कार्यक्रम में सिब्ते अली, सुभान अहमद, फरमान हुसैन, मोहम्मद सलमान, मो. अमान, मुजीब अहमद, मोहम्मद सादिक, ताहिर हुसैन, आमिर, सुहैल, मो. आज़म, अनीस वारसी, अमन अत्तारी, मो. इम्तियाज़, सैय्यद फारुख अली सहित संस्था के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/3jIFV7Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply