DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

चटोरी गली में लगेगा ‘पब्लिक अवेयरनेस सिस्टम’:अपर नगर आयुक्त बोले- ‘अंदर आने वाली गाड़ियों पर जल्द लगेगा लगाम’

गोरखपुर की मशहूर चटोरी गली को लोगों के लिए और बेहतर बनाने की तैयारी तेज हो गई है। नगर निगम अब यहाँ पब्लिक अवेयरनेस सिस्टम लगाने जा रहा है। इससे पहले गली में म्यूजिक सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। जानिए पब्लिक अवेयरनेस सिस्टम कैसे काम करेगा… यह सिस्टम गली में आने वाले लोगों को अलग-अलग बातें याद दिलाएगा। जैसे: अपनी गाड़ी सिर्फ पार्किंग में ही खड़ी करें आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं गंदगी न फैलाएं, डस्टबिन का इस्तेमाल करें
नाइट स्वीपिंग से और सफाई नगर निगम जल्द ही यहाँ नाइट स्वीपिंग भी शुरू करेगा। यानी रात में पूरी गली की मशीनों से सफाई होगी, जिससे सुबह लोगों को एकदम साफ-सुथरा माहौल मिल सकेगा। दैनिक भास्कर से बातचीत में अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि- चटोरी गली लगभग तैयार हो चुकी है, सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, म्यूजिक सिस्टम लोगों को काफी पसंद आ रहा है, गली के दोनों तरफ डस्टबिन लगाए गए हैं। जल्द ही पब्लिक अवेयरनेस सिस्टम भी शुरू हो जाएगा। अंदर वाहनों की एंट्री रोकने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं
नगर निगम का मानना है कि इन व्यवस्थाओं से चटोरी गली और आकर्षक, सुरक्षित और साफ बनेगी। यहाँ आने वालों को बेहतर अनुभव मिलेगा और गली का माहौल भी व्यवस्थित रहेगा। अब देखिए चटोरी गली की 3 लेटेस्ट तस्वीरें…. इंदिरा बाल विहार का इतिहास और सुंदरीकरण
इंदिरा बाल विहार का नाम तो कई वर्षों से नगर के लोगों की जुबान पर है। यह स्थल नगरवासियों के लिए न केवल मनोरंजन और विश्राम का स्थान रहा है, बल्कि यहाँ स्थापित मूर्ति के कारण यह धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी रखता है। फिलहाल यहाँ स्थित मूर्ति का स्थापना वर्ष 1995 है, जिसे नगर निगम के द्वारा भव्य रूप से स्थापित कराया गया था। समय के साथ इसकी महत्ता और भी बढ़ी और नगर निगम ने वर्ष 2025 में इस स्थल का सौंदर्यकरण कराया। सौंदर्यकरण के अंतर्गत मूर्ति के चौहदी को और अधिक बड़ा आकार दिया गया, जिसके कारण यह स्थान पहले की तुलना में और भी भव्य दिखाई देने लगा। चौहदी के अंदर हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया। सुंदर पौधों और पेड़ों की सजावट ने इस स्थल को प्राकृतिक आकर्षण से भर दिया। इसके अलावा यहां आधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई है। रात के समय जब ये लाइटें जल उठती हैं तो उनकी चमक मूर्ति और आस-पास की हरियाली को और भी मनमोहक बना देती है। यही कारण है कि शाम ढलते ही यहां आने वाले लोग इस नज़ारे को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। गोरखपुर की खासियत: इनके तर्ज पर तैयार हो रही गली देशभर के उदाहरणों पर तैयार हो रही गली गोरखपुर की यह चटोरी गली देश के कई शहरों की तर्ज पर बनाई जा रही है। लखनऊ और बनारस में पहले से ही चटोरी गली मौजूद है। जयपुर में मसाला गली और इंदौर में छप्पन दुकान इंदौर काफी लोकप्रिय है। अब गोरखपुर भी इसी लिस्ट में शामिल होने जा रहा है। जानिए इंदिरा बाल विहार के प्रसिद्ध फूड के बारे में… यह जगह खास तौर पर अपने मोमोज, कबाब पराठा, इडली डोसा,सोया-चाप, गरमा-गरम गुलाब जामुन, आइसक्रीम, मिश्रांबु, लस्सी, टिकिया मटर और दही बताशा जैसे तमाम व्यंजनों के लिए मशहूर है। मोमोज: यहां अफगानी, ग्रेवी, तंदूरी और फ्राइड मोमोज जैसी कई वैराइटी मिलती हैं। हर स्वाद में कुछ अलग और मजेदार फ्लेवर होता है। कबाब पराठा: नरम पराठे में लिपटे मसालेदार कबाब का स्वाद ऐसा होता है कि एक बार खाने के बाद बार-बार खाने का मन करता है। दही बताशा: खट्टी-मीठी चटनी, ठंडी दही और करारे बताशों का कॉम्बिनेशन इस जगह की एक और खास पहचान है। गरम गुलाब जामुन: यहां पर कढ़ाई से निकलते ही गरमा-गरम गुलाब जामुन लोगों को खूब पसंद आते हैं।आइसक्रीम और फालूदा: गर्मी के मौसम में लोग आइसक्रीम खूब खाते हैं, लेकिन इसकी डिमांड ठंडी में भी कम नहीं होती है। सोया चाप: एक शाकाहारी व्यंजन है जो मुख्य रूप से सोयाबीन और मैदा से बनता है।


https://ift.tt/T70QlEq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *