DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

चचेरे भाई की बहन पर नीयत थी खराब:परिवार का आरोप, पुलिस की लापरवाही से गई जान, आरोपी का उत्पात मचाने का VIDEO

इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम मुरेथा में गुरुवार को हुई 16 वर्षीय किशोरी पल्लवी की बेरहमी से हत्या ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया।हत्या किसी बाहरी शख्स ने नहीं, बल्कि उसके सगे चचेरे भाई रीलू ने की।परिजनों ने पुलिस पर सीधा आरोप लगाया है, पहले कार्रवाई होती तो आज बेटी जिंदा होती। गुरुवार को पल्लवी घर के बाहर थी, तभी रीलू ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए।हमले की क्रूरता इतनी थी कि किशोरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।परिवार के लोग चीखते रह गए लेकिन रीलू फुर्ती से भाग निकला। पिता प्रेमचंद ने बताया कि रीलू लंबे समय से पल्लवी पर गलत नीयत रखता था और उस पर अपना दबदबा जमाना चाहता था।विरोध करने पर वह तांडव करता, गालियां देता और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां देता था। परिजनों ने कहा- 15 दिन पहले उसने घर के बाहर नशे में उत्पात मचाया था। शिकायत दी, पर पुलिस ने हल्के में लेकर छोड़ दिया। पुलिस की लापरवाही पर बड़ा सवाल परिवार का आरोप है कि हल्का इंचार्ज ने कई बार शिकायत के बावजूद कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की।सिर्फ औपचारिकता निभाकर आरोपी को छोड़ दिया गया।परिजनों का कहना है—“अगर तब कार्रवाई होती, तो आज हमारी बेटी जिंदा होती।” हत्या के बाद एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कथित तौर पर रीलू नशे में धुत होकर मृतका के परिवार को गालियां देता और पुलिस को खुली चुनौती देता दिख रहा है।हालांकि इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते, लेकिन यह वीडियो इलाके में चर्चा का विषय है। घटना के बाद इटावा पुलिस सक्रिय हो गई।सर्च ऑपरेशन के दौरान रीलू को 6 घंटे में मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी।अधिकारियों का कहना है कि अब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अपनी बेटी को खो चुके पिता प्रेमचंद ने कहा- अगर पुलिस ने पहले ही कठोर कार्रवाई की होती, तो आज मेरी बेटी हमारे साथ होती।हम सिर्फ न्याय चाहते हैं। जिस तरह उसने हत्या की है, उसे भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए।” गांव में अभी भी मातम पसरा है। लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं—“क्या हमारी बेटियां तब तक असुरक्षित रहेंगी, जब तक किसी की जान न चली जाए?


https://ift.tt/wGYKP6s

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *