चकेरी थानाक्षेत्र के शिव कटरा में वैन चालक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अपनी बहन के घर में रहता था। जीजा का आरोप है कि ठेकेदार काफी समय से उसे पैसा नहीं दे रहा था, जिसको लेकर वह तनावग्रस्त रहता था।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मूलरूप से उन्नाव के बारा गांव निवासी रवि कुमार (23) वैन चलाक था। वह जीजा श्रीकांत और बहन रीता के साथ उनके शिवकटरा स्थित मकान में बीते दो साल से रह रहा था। श्रीकांत उन्नाव स्थित एंप्लॉयमेंट ऑफिस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि रवि कुछ समय पहले सेंट्रल स्टेशन के एक ठेकेदार के अंडर में वैन चलाता था। रवि का ठेकेदार के ऊपर काफी पैसा हो गया था। वह कई बार पैसे मांगने जाता था, लेकिन वह देता नहीं था। बीते बुधवार को भी वह पैसा मांगने गया था। लेकिन ठेकेदार ने मना कर दिया था। पैसे नहीं मिलने पर कुछ समय से परेशान चल रहा था। वह कानपुर से लखनऊ वैन चलाने लगा था। श्रीकांत ने बताया कि गुरुवार सुबह वह घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। जबकि पत्नी रीता पहले से ही गांव में है। देर रात वह घर पर नहीं आये। इधर रवि ने खुद को अकेला पाकर दुपट्टे से फंदा बनाकर चौखट के सहारे आत्महत्या कर ली । शुक्रवार को कई बार फोन मिलाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने पड़ोसी को फोन किया। जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो शव फंदे से लटका देखा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही मां सिद्धेश्वरी, बड़े भाई सूर्यपाल, रिंकू समेत अन्य परिजन घटनास्थल पहुंचे। कार्यवाहक थाना प्रभारी रिजवान खान ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। तहरीर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/bcApUl6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply