कानपुर में चकेरी और बिधनू थानाक्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई। चकेरी में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार 20 साल के युवक को ट्रक 20 मीटर तक घसीटते ले गया, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बिधनू में रिश्तेदार के घर जा रहे युवक को ट्रक ने रौंद दिया। सैनिक नगर, महुआ वाली गली निवासी मदन सक्सेना ने बताया कि उनका बेटा विवेक सक्सेना (20) कैटरिंग का काम करता था। बड़े भाई विकास ने बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे वह कृष्णा नगर स्थित गेस्ट हाउस में पेमेंट लेने गया था। इस दौरान वह कृष्णा नगर स्थित पेट्रोल पंप के पहुंचा ही था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। बाइक ट्रक में फंसने पर चालक उसे करीब 20 मीटर तक घसीटते ले गया। राहगीरों ने पीछा कर ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। केस–2 चंद्र हंसपुर निवासी संदीप सिंह यादव (35) ट्रक चालक था। परिवार में मां ममता है। चाचा राजू ने बताया कि दो माह पहले ही संदीप ने लव मैरिज की थी। बुधवार शाम को संदीप अपने रिश्तेदार के घर पतारा बाइक से जा रहे थे। वह बिधनू में कनोडिया में पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने रांग साइड आकर उनको रौंद दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
https://ift.tt/F1MvEyp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply