नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद कानपुर के घाटमपुर पहुंचे। भाईचारा सम्मेलन में उन्होंने कहा- SIR को लेकर लोकसभा में बहुत बहस हुई है। सबसे ज्यादा चिंतित तो यूपी के मुख्यमंत्री हैं। वो कह रहे हैं कि चार करोड़ वोट कट गया। इसकी डिटेल उनके पास कहां से आई है? क्या चुनाव आयोग सीधे योगी जी को रिपोर्ट कर रहा है? सरकार कमजोर वर्गों का वोट काट कर राज करना चाहती है। ये वोट बाबा साहब अंबेडकर के चाचा-भतीजों से मिला है। ये उन वोटों को काटना चाह रहे हैं। ये हम होने नहीं देंगे। यूपी में आठ लाख करोड़ का कर्जा पहले ही है। हर व्यक्ति पर 31 हजार रुपए का कर्ज है। घाटमपुर तहसील के पालपुर गांव में रविवार को बंधुता दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़ा वर्ग भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि नगीना से सांसद एवं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद शामिल होने पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब इन्हें वोट की जरूरत होती है, तब यह तुम्हारे पास आते हैं, खाना खाने का दिखावा करते है। नौजवान साथी देख रहे हैं, आगे बदलाव आएगा लेकिन रोजगार के नाम पर सिर्फ छलावा है। कहा कि मैं जनसभा में आते समय देख रहा था, यहां पर ज्यादातर घर कच्चे बने हुए है। इससे घाटमपुर क्षेत्र में हुआ विकास दिखाई दे रहा है। सरकार के पास जमीन और पैसा बहुत है, मैं खुद लोकसभा में बैठता हूं जनता हूं। लेकिन वह पैसा और जमीन कुछ चंद पूंजी पतियों के लिए है। मनरेगा का नाम बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले इस योजना में 90 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार देती थी, अब 60 प्रतिशत ही देगी। ये जानबूझकर जो ग्रामीण क्षेत्रों में संवैधानिक अधिकार मिला था उसे खत्म किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने लेखपाल भर्ती में पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ लूट होने की बात कही। ये सरकार जब तक रहेगी पिछड़ों को को उनका अधिकार नहीं मिल सकता है। कहा कि जो सरकार पहले से कर्ज में है वो जनता को पैसे क्या देगी। ये सरकार विकास की जगह लोगों को गुमराह कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सभी मामले में ये सरकार पूरी तरह से फेल है। सम्मेलन में जौनपुर से युवक पहुंचा। सुरक्षा को लेकर फोर्स के साथ 2 ट्रक पीएसी के जवान भी तैनात रहे। …………………. ये खबर भी पढ़िए- पानी भरे गड्ढे में CRPF जवान का शव मिला:सस्पेंड चल रहे थे, घाटमपुर में लोग बोले- जल निकासी के इंतजाम नहीं, सड़क तालाब बनी कानपुर में जलभराव ने एक निलंबित सीआरपीएफ जवान की जान ले ली। शनिवार को मुकेश अपने घर के पास भरे पानी के गड्ढे में गिरे मिले। परिजन आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। कुछ लोग फिसलकर गिरने और डूबने से मौत की आशंका जता रहे तो कुछ लोग हार्टअटैक की बात कह रहे। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/rR2nitw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply