सोनभद्र में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और धमकी भरे वीडियो पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ की गई है। उन्होंने थाना प्रभारी माधव सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपा है। आजाद समाज पार्टी सोनभद्र के जिलाध्यक्ष रविकांत ने पुलिस को बताया कि 8 दिसंबर 2025 को शाम करीब 4 बजे इंस्टाग्राम पर उन्हें एक वीडियो दिखा। चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था और धमकी दे रहा था। यह वीडियो फेसबुक पर भी साझा किया गया था। जांच में पता चला कि वीडियो पोस्ट करने वाला व्यक्ति मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के बजहा निवासी राजू उपाध्याय पुत्र नागेश उपाध्याय है। शिकायत में कहा गया है कि इन आपत्तिजनक टिप्पणियों से दलित समाज, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। इससे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन रहा है और शांति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने पुलिस से राजू उपाध्याय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है। इस दौरान लीगल सेल के जिला संयोजक वीरेंद्र राव एडवोकेट, विधानसभा घोरावल के जिला प्रभारी रवि शंकर एडवोकेट, कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र, भीम आर्मी लीगल एडवाइजर अमित रंजन एडवोकेट, जिला संगठन मंत्री सोनू जैस, पूर्व तहसील संयोजक रामसूरत, विधानसभा अध्यक्ष विजय राव, महावीर, अर्जुन चौहान, हीरा लाल नगर अध्यक्ष, करन, अजित, ऋषि राज, किरण बाबू और राजकुमार यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही कोतवाली प्रभारी माधव सिंह ने बताया की प्रार्थना पत्र मिला है और जांच की जा रही है।
https://ift.tt/hDdqaEx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply