संभल के चंदौसी स्टेशन रोड स्थित विशाल मेगामार्ट में खरीदारी करने गई दो छात्राओं के साथ अभद्रता और अश्लील हरकतों का गंभीर मामला सामने आया है। छात्राओं के पिता ने स्टोर कर्मचारियों पर सर्चिंग के नाम पर जबरन ड्रेसिंग रूम में ले जाकर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। यह घटना 8 दिसंबर की बताई जा रही है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, छात्राएं अपनी सहेली के साथ खरीदारी करने गई थीं। कुछ गारमेंट्स खरीदने के बाद, जब उन्होंने पसंद न आने पर सामान वापस रखने की बात कही, तो स्टोर स्टाफ नाराज हो गया। आरोप है कि स्टोर मैनेजर सहित कई कर्मचारियों ने दोनों छात्राओं को जबरन ड्रेसिंग रूम में ले जाकर सर्चिंग के बहाने अश्लील हरकतें कीं। छात्राओं ने जब इसका विरोध किया, तो कर्मचारियों ने उन्हें कैमरे के सामने खड़ा कर अपमानित किया और धमकियां दीं। बुधवार दोपहर जब छात्राओं के परिजन स्टोर पहुंचे, तो स्टाफ ने उनके साथ भी बदसलूकी की। तहरीर में यह भी कहा गया है कि स्टोर में माइक से घोषणा कराई गई कि “कस्टमर मारपीट कर रहे हैं, उन्हें बाहर निकालो”, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद छात्रा के पिता ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी और किसी तरह सुरक्षित कोतवाली पहुंचे। उन्होंने स्टोर के कई कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में रोहन यादव ने बताया कि उनकी भतीजियां शॉपिंग के लिए मॉल गई थीं। वहां कुछ लोगों को शक हुआ, तो उन्होंने सर्चिंग शुरू की। छात्राओं ने पूरा सहयोग किया, लेकिन मॉल के कर्मचारी उन्हें ड्रेसिंग रूम में ले गए, जहां पुरुष कर्मचारियों द्वारा कपड़े उतरवाकर चेकिंग की गई। उन्होंने पांच लोगों की अहम भूमिका बताई, लेकिन पूरे स्टाफ पर आरोप लगाया। इंस्पेक्टर अनुज तोमर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बीच बातचीत भी चल रही है।
https://ift.tt/Ru7d0rI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply