संभल जिले के चंदौसी कस्बे में एक नाले से 15 से 20 दिन पुराना एक क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। शव के हाथ-पैर कटे हुए हैं और सिर भी गायब है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना सोमवार सुबह लगभग 10 बजे चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुन्नी स्थित ईदगाह रोड पर सामने आई। स्थानीय लोगों ने देखा कि कुछ कुत्ते नाले से एक शव को निकालकर नोंच रहे थे। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चंदौसी सीओ मनोज कुमार सिंह और इंस्पेक्टर अनुज तोमर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकलवाया। शव के पास से एक बैग भी मिला है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इंस्पेक्टर अनुज तोमर ने बताया कि शव की स्थिति बेहद खराब है और यह 15 से 20 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।
https://ift.tt/NTBXdfm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply