चंदौली के प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) बी. शिवशंकर ने गुरुवार को सैयदराजा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई आरा मशीनों का निरीक्षण किया और उनके लाइसेंस तथा लकड़ी कटान की गहनता से जांच की। डीएफओ शिवशंकर ने आरा मशीन संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि यदि प्रतिबंधित जंगली लकड़ी का कटान पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ आरा मशीन संचालक नियमानुसार लकड़ी का कटान कर रहे हैं, हालांकि कुछ जगहों से शिकायतें भी मिली थीं, जिसके बाद यह निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद, उन्होंने बगही और सैयदराजा स्थित पौधशालाओं का भी दौरा किया। आगामी पौधरोपण अभियान को गति देने के उद्देश्य से उन्होंने पौधों की तैयारी के बारे में जानकारी ली। डीएफओ ने अधीनस्थों को पौधों की उचित सिंचाई करने, खाद और अन्य उर्वरक देने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पौधों की रखवाली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। इस निरीक्षण के दौरान छविनाथ त्रिपाठी, रवि कुमार सिंह, पुनीत कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रभात कुमार सहित अन्य वनरक्षक उपस्थित रहे।
https://ift.tt/7g56hy9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply