चंदौली जिले के सदर कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनमें भूमि विवाद से जुड़े मामले सर्वाधिक थे। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक भूमि संबंधी मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई है, जो इन मामलों को एक सप्ताह के भीतर हल करेगी। समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों के त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए। सीओ ने जोर देकर कहा कि जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान शासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। नसीरपुर निवासी कोमल कुमार ने बताया कि पड़ोसियों से उनका विवाद हुआ था, जिसे गणमान्य लोगों और पुलिस के हस्तक्षेप से सुलझा लिया गया। इसी तरह, रेवसां के केदार चौहान ने गली विवाद की शिकायत की, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना कर समाधान का आश्वासन दिया। सीओ देवेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि समाधान दिवस में भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, रास्ता, अतिक्रमण सहित अन्य प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुईं। मौके पर उपस्थित पुलिस और राजस्व कर्मियों को कई मामलों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए गए, जबकि शेष मामलों में संयुक्त टीम द्वारा जांच कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह सहित पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/chjW65C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply