DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

चंदौली में 50 रिक्शा चालकों को मिले नए कपड़े:परिवर्तन सेवा समिति ने ठंड से बचाव के लिए किया वितरण

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में मंगलवार को परिवर्तन सेवा समिति ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर निशुल्क कपड़े, जींस और शर्ट वितरित किए। इस आयोजन में लगभग 50 रिक्शा-ट्रॉली चालकों को कपड़े दिए गए। समिति ने अन्य रिक्शा चालकों को आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द ही गर्म कपड़े और कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वे ठंड के मौसम में सुरक्षित रह सकें। इस अवसर पर समिति के संस्थापक अध्यक्ष चंदेश्वर जायसवाल ने कहा कि उनकी समिति का लक्ष्य गरीबों और असहायों की सेवा करना है। उन्होंने बताया कि विभिन्न गांवों से आए रिक्शा-ट्रॉली चालकों को ठंड से बचाव के लिए नए कपड़े वितरित किए गए। जायसवाल ने आगे कहा कि समिति जल्द ही कंबल वितरण भी करेगी, ताकि ठंड के कारण किसी असहाय की जान न जाए। समिति के सह-संयोजक दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि समिति का लक्ष्य प्रतिवर्ष एक हजार कंबल वितरित करना है। उन्होंने बताया कि विभिन्न गांवों से गरीब, असहाय और मजदूर लोगों की सूची आ चुकी है। समिति क्रमवार उन स्थानों पर जाकर कंबल वितरित करेगी। इसके अतिरिक्त, समिति जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह, अरविंद जायसवाल बाबा, प्रदीप गुप्ता, चलेश्वर कुमार राहुल, निखिल गुप्ता, लक्की सेठ, उत्कर्ष श्रीवास्तव, मो. समीम, शुभम निगम, रौनक सेठ, अतुल यादव, मनिंदर आर्या, अनिकेत जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


https://ift.tt/izwqNu3

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *