चंदौली के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में वन विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने वन विभाग की टीम का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे मौके पर कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई। रेंजर अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने चार जेसीबी और दो रोटावेटर मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटाया। महिलाओं के विरोध और घेराव के बावजूद टीम मौके पर डटी रही और कार्रवाई पूरी की। डीएफओ बी. शिवशंकर के निर्देश पर जयमोहनी रेंज के भरदुआ क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, करीब छह माह पहले 10 से 12 लोगों ने वन कर्मियों को धमकाकर वन भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था। अतिक्रमणकारियों ने झोपड़ियां बनाकर सरसों की फसल बो दी थी। वन विभाग ने कई बार नोटिस जारी कर और समझाकर कब्जा हटाने का प्रयास किया था, लेकिन जब अतिक्रमण नहीं हटा, तो संयुक्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया। नायब तहसीलदार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान खड़ी सरसों की फसल को जमींदोज कर भूमि को समतल किया गया। भविष्य में अतिक्रमण रोकने के लिए सुरक्षा खाई और नाली भी खुदवाई गई। महिलाओं के विरोध को देखते हुए वन विभाग के महिला एवं पुरुष कर्मचारियों ने संयम और सतर्कता से स्थिति को संभाला। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा। अभियान में वन दरोगा सोमेश प्रथम, सोमेश द्वितीय, शोभित, सावित्री, वीरेन्द्र पाण्डेय, प्रशांत, शुभम, गुरुदेव सिंह सहित तीनों रेंजों के कर्मचारी मौजूद रहे। रेंजर अमित श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि सरकारी वन भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/N16sxwa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply