चंदौली पुलिस ने गोवंश तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कंदवा थाना पुलिस ने तलाशपुर मोड़ के पास जांच के दौरान दो मालवाहक पिकअप और एक बोलेरो वाहन जब्त किया। इन वाहनों से छह गोवंश बरामद किए गए और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे इन गोवंश को वध के लिए बिहार राज्य के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। पुलिस से बचने के लिए एक बोलेरो वाहन से लोकेशन दी जा रही थी। कंदवा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गोवंश की खेप लेकर बिहार सीमा की ओर जाने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तलाशपुर मोड़ पर घेराबंदी की। दो पिकअप वाहनों से छह गोवंश बरामद कर दो तस्करों मोदर (ककरैत, कंदवा) और इन्दल सरोज (सारवा, सरायलंखी, मऊ) को पकड़ा गया। कुछ दूरी पर पुलिस ने गोवंश वाहनों को लोकेशन देने के आरोप में बोलेरो वाहन के चालक शैलेन्द्र कुमार (परसपुरा, सरायलंखी, मऊ) को भी हिरासत में ले लिया। आरोपियों ने बताया कि गोवंश को मऊ जिले से लोड किया गया था और पश्चिम बंगाल में वध के लिए बेचने पर अच्छा मुनाफा मिलता है। इस कार्रवाई में कंदवा थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह के साथ रूबी सिंह, चुन्नू यादव, राजकुमार, रतनचन्द्र श्रीवास्तव, सविनय कुमार सिंह और धर्मराज शामिल रहे।
https://ift.tt/qMe3plG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply