चंदौली जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने इस बार 2.25 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। जनपद में कुल 130 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जहां अब तक 28,109 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इन 130 सरकारी क्रय केंद्रों पर प्रभारियों की तैनाती भी कर दी गई है। हालांकि, जनपद में धान की फसल देर से तैयार होने के कारण क्रय केंद्रों पर अभी किसानों की भीड़ कम है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी क्रय केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों से खरीद की जाएगी। उन्होंने जोर दिया कि जिला प्रशासन किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। धान खरीद व्यवस्था की निगरानी के लिए सभी तहसीलों में उप-जिलाधिकारियों (एसडीएम) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग और अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार लगातार बैठकें कर धान खरीद प्रक्रिया को सुचारु बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। क्रय केंद्रों पर छोटे किसानों की उपज को खरीदने में प्राथमिकता दी जा रही है।
https://ift.tt/JU9Oeac
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply