चंदौली जिला मुख्यालय पर गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर परिसर से जुलूस निकालकर नगर भ्रमण करते हुए सदर तहसील के समीप बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया। जुलूस में बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री नीतीश ने बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों को बंद करने की मांग की। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश पर कड़ी कार्रवाई करते हुए हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। बजरंग दल के जिला संयोजक प्रिंस ने कहा कि बांग्लादेश में मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं घटित हो रही हैं और आए दिन अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। विहिप के जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत जायसवाल ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त न करने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि जिहादी मानसिकता के लोग लगातार हिंदुओं के ऊपर अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं। जायसवाल ने विगत दिनों बांग्लादेश में दीपेश दास को जिंदा जलाए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस पर किसी अन्य राजनीतिक दल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में भी जिहादी मानसिकता के लोग रहते हैं और सरकार को ऐसे लोगों को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जायसवाल ने भारत सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर डॉ. शशिकांत मिश्रा, अम्बरीष, शिवम, अभिषेक, संतोष तिवारी, बच्चा बाबू अग्रहरि, अमन सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/Ue2D6Vj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply