चंदौली के कंदवा थानाक्षेत्र के पई गांव में मंगलवार को बिजली के तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए बिजली विभाग की कथित लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक किसान की पहचान 52 वर्षीय पारस बिंद के रूप में हुई है। वे अपने खेत में गेहूं की सिंचाई करने गए थे। खेत में 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था। पारस बिंद को इसकी जानकारी नहीं थी और वे अनजाने में इस तार की चपेट में आ गए। तेज करंट लगने से वे मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हालांकि, तार में करंट प्रवाहित होने के कारण कोई भी तुरंत उनके पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। बाद में बिजली आपूर्ति बंद कराई गई, जिसके बाद पारस बिंद को तार से अलग किया गया। पारस बिंद अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवार में चार बेटियां और दो बेटे हैं। चार बेटियों में से तीन विवाहित हैं, जबकि एक अविवाहित है। उनके बेटों की उम्र लगभग 16 और 19 वर्ष है। इस हादसे के बाद परिवार गहरे सदमे में है और गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीण लाल बहादुर ने बिजली विभाग पर लगातार लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि करीब दो साल पहले भी उनके बेटे की मौत बिजली विभाग की कथित लापरवाही से हुई थी, लेकिन उस मामले में भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते गिरे हुए तारों की मरम्मत और निगरानी की जाती, तो यह हादसा टाला जा सकता था। ग्रामीणों और परिजनों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता, उचित मुआवजा और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
https://ift.tt/DTYz7ec
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply