चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक स्थित गुवास गांव में निर्मित सामुदायिक शौचालय बदहाली का शिकार है। बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण यह शौचालय अनुपयोगी साबित हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शौचालय तक पहुंचने के लिए न तो कोई रास्ता बनाया गया है और न ही कोई दिशा-सूचक बोर्ड लगा है। इसके आसपास गंदगी का अंबार है, वहीं अंदर साफ-सफाई, पानी और देखरेख की कोई व्यवस्था नहीं है। गुवास गांव के मनोहर, मुराहू, गुलाब और पारस ने बताया कि सामुदायिक शौचालय केवल कागजों में संचालित दिखाया जा रहा है, जबकि हकीकत में यह पूरी तरह से अनुपयोगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति स्वच्छ भारत मिशन और खुले में शौच मुक्त (ODF) अभियान की जमीनी हकीकत पर सवाल खड़े करती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस अनियमितता की जानकारी संबंधित अधिकारियों और ग्राम प्रधान को कई बार दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि शौचालय तक पहुंचने के लिए उचित मार्ग का निर्माण कराया जाए, नियमित साफ-सफाई, पानी और देखरेख की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, दोषी अधिकारियों व जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस बदहाल सामुदायिक शौचालय की जांच कराकर जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है। इस संबंध में नियामताबाद ब्लॉक के बीडीओ रूबेन शर्मा ने बताया कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में है और शौचालय की मरम्मत कराने का आदेश दे दिया गया है।
https://ift.tt/KhCBHV6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply