चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका क्षेत्र की महमूदपुर बस्ती में सड़कें और नालियां बदहाल हैं। उचित जल निकासी व्यवस्था न होने के कारण सड़कें जर्जर हो गई हैं और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भर गया है। इससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बस्ती के लोगों को प्रतिदिन इसी गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। बरसाती और ड्रेनेज के पानी की निकासी न होने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। सड़कों पर नाली का गंदा पानी खुलेआम बहता देखा जा सकता है। महमूदपुर बस्ती की इस गंभीर स्थिति के कारण बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को विभिन्न बीमारियों का खतरा बना हुआ है। बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी होती है और वे कई बार फिसलकर चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायतें करने के बावजूद नगर पालिका द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। सड़कों के निर्माण और नाली सफाई के नाम पर केवल आश्वासन ही मिले हैं। शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद कोई भी अधिकारी मौके पर निरीक्षण के लिए नहीं आया। बस्ती की महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क और नाली की मरम्मत और सफाई का काम शुरू नहीं हुआ तो वे बस्ती से नगर पालिका कार्यालय तक पैदल मार्च करके विरोध प्रदर्शन करेंगी। इसी बस्ती के निवासी प्रदीप सोनकर, उर्मिला, गुलाब, कमलावती और सरोज ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उनके वार्ड की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है और प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
https://ift.tt/W3C7I4d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply