चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में भीषण ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। इसी स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी चंदौली ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। यह आदेश जनपद के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विशेष रूप से जारी किया गया है। ठंड की गंभीरता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत, जनपद के सभी बोर्ड – जिनमें ICSE, CBSE, UP बोर्ड तथा अन्य सभी बोर्ड शामिल हैं – के कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। आदेश के अनुसार, कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल अब 6 जनवरी को दोबारा खुलेंगे। यह सुनिश्चित किया गया है कि छात्रों को कड़ाके की ठंड में स्कूल आने की आवश्यकता न पड़े। हालांकि स्कूलों में छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करेंगे। इसके अतिरिक्त, जिन शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के रूप में लगी हुई है, उन्हें अवकाश की छूट नहीं मिलेगी। ये शिक्षक पूर्ववत अपने निर्धारित कार्यक्षेत्र में उपस्थित रहकर दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
https://ift.tt/bQgjXAO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply