चंदौली जिले में देशी शराब की दुकान से चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कंदवा थाना पुलिस टीम ने कोरौती गांव के पास से इन संदिग्धों को पकड़ा। आरोपियों ने महंगे शौक पूरे करने के लिए 21 दिसंबर की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। कंदवा थानाक्षेत्र के तलाशपुर मोड़ स्थित देशी शराब की दुकान से 21 दिसंबर की रात करीब तीन हजार लीटर शराब के 18,867 पैकेट चोरी हुए थे। हालांकि, रामगढ़ पुलिस टीम ने उसी रात शराब से लदे वाहन को जब्त कर लिया था, लेकिन चोर मौके से फरार हो गए थे। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शराब चोरी के आरोपी कोरौती गांव के पास मौजूद हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। इनकी पहचान बिहार राज्य के भभुआ जिले के रामगढ़ थानाक्षेत्र के मसाढी गांव निवासी गौतम तिवारी और रामनगर थानाक्षेत्र के भीटी गांव निवासी शुभम सिंह चौहान के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार होने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम में कंदवा थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह, आशीष कुमार, धर्मराज और सुप्रिया पटेल शामिल थीं।
https://ift.tt/CHo4Yx8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply