चंदौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार (तुलसी आश्रम) गांव में शुक्रवार सुबह टहलने निकले एक व्यापारी की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान नोनार (तुलसी आश्रम) गांव निवासी 55 वर्षीय उमाशंकर मौर्य के रूप में हुई है। उमाशंकर नोनार बाजार के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी थे, जिनकी परचून और शॉपिंग मॉल सहित तीन दुकानें बाजार में संचालित होती हैं। शुक्रवार की अल सुबह उमाशंकर मौर्य टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह टहलने निकले अन्य लोगों ने शव देखा, जिसके बाद घटना की जानकारी फैली और मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। इस संबंध में सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि यह मारपीट कर की गई हत्या का मामला प्रतीत होता है। शव के पास से लाठी-डंडे भी बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/DPN0sIe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply