चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के कांटा गांव में रविवार देर शाम जमीनी विवाद को लेकर एक विधवा महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। महिला के ससुर और दो देवरों पर मारपीट करने और घर का सामान तोड़कर बाहर फेंकने का आरोप लगा है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच में जुट गई है। कांटा गांव निवासी पीड़ित चंद्रकला मौर्या ने बताया कि उनके पति की वर्ष 2020 में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। पति के निधन के बाद वह अपने एक पुत्र और एक पुत्री के साथ परिवार से अलग रह रही हैं। चंद्रकला के मुताबिक, एक लिखित समझौते के तहत उन्हें जीवन-यापन के लिए एक बीघा खेत मिला था। चंद्रकला का आरोप है कि रविवार को जब वह अपने खेत में गेहूं की बुवाई कर रही थीं, तभी उनके दो देवर और ससुर वहां पहुंचे। उन्होंने खेत को लेकर विवाद शुरू कर दिया और चंद्रकला से मारपीट की। महिला ने यह भी बताया कि पति की मृत्यु के बाद से ही उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़िता ने सैयदराजा थाने में शिकायत दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय ने पुष्टि की कि उन्हें प्रार्थना पत्र मिल गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/wCa4iPx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply